बिहार : दरभंगा में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

दरभंगा : बिहारमें निगरानी विभाग की टीम ने आज दरभंगा पालिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारकरलिया है. निगरानी की टीम ने प्रिंसिपल को उनके कक्ष से ही बीस हजार रुपये रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अनुबंध खत्म होने वाले एक कंप्यूटरकर्मी की सेवाको स्थायीकरने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 3:08 PM

दरभंगा : बिहारमें निगरानी विभाग की टीम ने आज दरभंगा पालिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तारकरलिया है. निगरानी की टीम ने प्रिंसिपल को उनके कक्ष से ही बीस हजार रुपये रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक अनुबंध खत्म होने वाले एक कंप्यूटरकर्मी की सेवाको स्थायीकरने के एवज में वे रिश्वतले रहे थे. उनके पकड़े जाने कीखबर फैलते हीपूरे परिसरमें हड़कंप मच गया. बतायाजाताहै कि कंप्यूटरकर्मी रीतेश मिश्रा का अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद उसकी सेवा स्थायी करने के लिए प्रिंसिपल बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे. रिश्वत मांगे जाने की जानकारी उसने निगरानी विभाग को दी. टीम ने शिकायत सही पाये जाने पर उन्हें पकड़ने की योजना बनायी. गिरफ्तार करने के साथ ही निगरानी की टीम प्रिंसिपल को अपने साथ लेकर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version