जिसने लगायी गुहार, उसी को उठा ले गयी पुलिस
दरभंगाः मारपीट व गाली-गलौज से तंग आकर थाना में आवेदन देना पीड़ित को महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इसमाइलगंज निवासी स्व किशोरी साह के पुत्र रमेश साह ने सप्ताह भर पहले लहेरियासराय थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. बुधवार की शाम दिये आवेदन को लेकर […]
दरभंगाः मारपीट व गाली-गलौज से तंग आकर थाना में आवेदन देना पीड़ित को महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इसमाइलगंज निवासी स्व किशोरी साह के पुत्र रमेश साह ने सप्ताह भर पहले लहेरियासराय थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. बुधवार की शाम दिये आवेदन को लेकर जांच में आए लहेरियासराय थाना की पुलिस ने जांच की.
पीड़ित के मुताबिक पुलिस के जाने के बाद अभियुक्त अमित सिंह फिर आकर गाली-गलौज करने लगा. तभी दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये. इसकी सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस ने आवेदक पक्ष के ही रमेश कुमार साह व भरत साह को पकड़कर थाने लेकर चली गयी. अभियुक्त पक्ष से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष की लहेरियासराय स्थित कॉमर्शियल चौक पर रेडिमेड की दुकान है, वहीं यह घटना घटी.