डीएमसीएच परिसर से हटायी गयी निर्मल सिंह की प्रतिमा

दरभंगाः डीएमसीएच परिसर से निर्मल सिंह की प्रतिमा हटा दी गयी है. बुधवार को निर्मल सिंह स्मारक समिति ने खुद पहल करते हुए वहां से प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ पंडासराय लेकर चली गयी. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिमा हटाने का निर्देश मिलते ही समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा हटा लेने का फैसला लिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 2:49 AM

दरभंगाः डीएमसीएच परिसर से निर्मल सिंह की प्रतिमा हटा दी गयी है. बुधवार को निर्मल सिंह स्मारक समिति ने खुद पहल करते हुए वहां से प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ पंडासराय लेकर चली गयी. सुप्रीम कोर्ट से प्रतिमा हटाने का निर्देश मिलते ही समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा हटा लेने का फैसला लिया था. इस पर अमल करते हुए निर्मल के समर्थक दिन के 11 बजे से ही प्रतिमा स्थल पर जुटने लगे.

सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले से वहां मौजूद पिकअप वैन पर प्रतिमा ले जाने की तैयारी शुरू हुई, लेकिन एक क्विंटल से अधिक वजन होने के कारण पहले से वैन पर डीजे व समर्थकों के रहने के कारण एक अन्य माल वाहक टेंपो को लाकर उसपर प्रतिमा को समर्थक जुलूस निकालते ले डीएमसीएच परिसर से..

गये. जुलूस कर्पूरी चौके से बेंता,कर्मिशयल चौक होते लहेरियासराय टावर, लोहिया चौके, पोलो मैदान रोड होते पंडासराय की ओर निकल गयी. पंडासराय स्थित माले कार्यालय में फिलहाल इसे स्थापित कर दिया गया है, जहां निर्मल भवन बनाकर प्रतिमा लगाने की कवायद जल्द होगी. साथ ही यहां एक वाचनालय की व्यवस्था करने की भी समर्थकों की योजना है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे ही सबसे पहले माले कार्यकर्ताओं के साथ वहां डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ अजीत कुमार चौधरी पहुंचे. सैकड़ों पेड़ों व जलाशय के बीच स्थापित प्रतिमा के सामने ही भाषणों का दौर शुरू हो गया. समिति के सचिव डॉ बीएनपी यादव, माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र कुमार झा, पूर्व कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र, सेवानिवृत्त बीडीओ धनेश्वर यादव, देवेंद्र कुमार साह, नेयाज अहमद ने कहा कि निर्मल सिंह की शहादत बेकार नहीं जायेगी. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. वहीं प्रतिमा के पंडासराय पहुंचने पर समर्थकों ने स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version