मोटापा भगाएं, हृदय रोग से बचें
हृदयगति की अनियमितता पर गोष्ठी आयोजित दरभंगा : डीएमसीएच में शनिवार को हृदयगति की अनियमितता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए डीएमसी के प्राचार्य डाॅ आरके सिन्हा ने डाॅक्टरों एवं पीजी छात्रों से इस गोष्ठी का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे गोष्ठी से रोगी के उपचार में […]
हृदयगति की अनियमितता पर गोष्ठी आयोजित
दरभंगा : डीएमसीएच में शनिवार को हृदयगति की अनियमितता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए डीएमसी के प्राचार्य डाॅ आरके सिन्हा ने डाॅक्टरों एवं पीजी छात्रों से इस गोष्ठी का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे गोष्ठी से रोगी के उपचार में नये तकनीकों की जानकारी मिलती है. छात्रों के पठन-पाठन में भी काफी सहयोग मिलता है. विचारों के आदान-प्रदान से ही उपचार के नये नुस्खे की भी जानकारी मिलती है. यह कार्यक्रम लेक्चर थियेटर में
आयोजित हुई.
संतुलित आहार लें: पीएसएम विभाग के एचओडी डॉ चित्तरंजन राय ने बताया कि जो लोग संतुलित आहार, नियमित व्यायाम करें और शारीरिक मेहनत करते हैं वैसे लोगों से हृदय रोग दूर भागता है. भौतिक युग में आराम हराम है. अत्यधिक आराम से लोग पीड़ित हो रहे हैं.
पीजी, यूजी छात्र शािमल : एनाटोमी विभाग के डाॅ सुरेश प्रसाद ने हृदय के संरचना पर विस्तृत रूप से चर्चा की. फिजियोलॉजी विभाग के डॉ अरूण पाठक ने हृदय के कार्य पर व्याख्यान दिया. मंच का संचालन डॉ ओम प्रकाश ने किया. इस मौके पर वरीय डाॅक्टर, पीजी छात्र एवं यूजी छात्र शामिल थे.
फैटी भोजन से रहें दूर
मेडिकल एजुकेशन यूनिट के समन्वयक डॉ एसडी सिंह ने बताया कि मोटापा रोगों का सूचक है. फैटी भोजन खाने से परहेज करें. इसके साथ केलोस्टॉल, धुम्रपान, अल्कोहल से दूर रहें.