डॉक्टरों की हड़ताल से डीएमसीएच की उपचार व्यवस्था चरमरायी
दरभंगा : वरीय डॉक्टरों के शनिवार को हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच में उपचार व्यवस्था चरमरा गयी. ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर और सुबह व शाम के वार्डों का राउंड पूर्णत: ठप रहा. इसके चलते अधिकांश मरीज निजी क्लिनिकों की ओर पलायन कर गये. दूर-दराज से आये मरीज उपचार के लिए बिलिबलाते रहे. उधर जिले के […]
दरभंगा : वरीय डॉक्टरों के शनिवार को हड़ताल पर चले जाने से डीएमसीएच में उपचार व्यवस्था चरमरा गयी. ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर और सुबह व शाम के वार्डों का राउंड पूर्णत: ठप रहा. इसके चलते अधिकांश मरीज निजी क्लिनिकों की ओर पलायन कर गये. दूर-दराज से आये मरीज उपचार के लिए बिलिबलाते रहे. उधर जिले के 19 पीएचसी एवं अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों में भी बिरानगी छायी रही. वैसे इमरजेंसी वार्ड को इस हड़ताल से मुक्त रखा गया था.
पीजी डाक्टर हड़ताल से अलग रहे. पीजी डाक्टर इमरजेंसी के साथ इंडोर के मरीजों का इलाज करने की कोशिश करते रहे. पूर्व घोषित कार्यक्र म के अनुसार राज्य स्तरीय आइएमए और मासा के संयुक्त आह?्वान पर डाक्टरों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक दिवसीय बंद का आयोजन किया गया था. आइएमए के जिला शाखा के डाक्टरों ने ओपीडी में घुसकर वरीय डाक्टरों और पीजी डाक्टरों को चैंबरों से निकाला दिया.