व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, सात आरोिपत गिरफ्तार

दरभंगा : गल्ला व्यवसायी विनोद स्वाइका की हत्या व लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में जिला पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से व्यापारी का बैग, चश्मा, दुकानदारी से संबंधित कागजात, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, 15 हजार 700 रुपये, छह मोबाइल व कई सिम कार्ड बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 3:00 AM

दरभंगा : गल्ला व्यवसायी विनोद स्वाइका की हत्या व लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में जिला पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से व्यापारी का बैग, चश्मा, दुकानदारी से संबंधित कागजात, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, 15 हजार 700 रुपये, छह मोबाइल व कई सिम कार्ड बरामद किये गये हैं. घटना के बाद दो आरोपित सूबे से बाहर फरार हो गये थे. एक की गिरफ्तारी देहरादून व अन्य की जिले के विभिन्न क्षेत्रों से की गयी है.

व्यवसायी हत्याकांड का…
सभी शातिर अपराधी हैं व पूर्व में भी डकैती एवं लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि घटना के बाद एएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. इसी आधार पर चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सूचना के आधार पर रमेश की गिरफ्तारी के लिए एक टीम देहरादून भेजी गयी. वहीं, मुन्ना को दबोचने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गयी. रमेश तो पकड़ा गया, लेकिन मुन्ना फरार होकर दरभंगा पहुंच गया. बाद में चंदन व रमेश की निशानदेही पर घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोचे गये अभियुक्त
एक देहरादून से व अन्य दरभंगा में पकड़े गये
तीन बाइक, नकदी, छह मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद
पूर्व में भी डकैती व लूट की कर चुके हैं वारदात
गल्ला व्यवसायी को लूट के बाद मारी गयी थी गोली
इन्हें किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में विशनपुर थाना क्षेत्र के गोढियारी निवासी जनक सहनी का पुत्र रमेश सहनी, इसी क्षेत्र के प्रमोद सिंह का पुत्र चंदन सिंह उर्फ रौनक सिंह, उमाशंकर सिंह का पुत्र मन्नू सिंह, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी अब्दुल समद का पुत्र मो वसीहत, अलीनगर थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी मो मोइन का पुत्र मो इरशाद, मुस्तफापुर निवासी सीताराम सहनी का पुत्र हरि सहनी व बीबी पाकर निवासी स्व विशेश्वर शर्मा का पुत्र ललित शर्मा शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version