डीएमसीएच का सामान चुराकर ले जा रही थी नर्स

सामान लदा ट्रक पकड़ाया सिस्टर इंचार्ज पर एफआइआर ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर नर्स से होगा जवाब-तलब दरभंगा : डीएमसीएच के सामान से लदे एक ट्रक को शनिवार की रात आधा दर्जन कर्मियों ने रोककर डीएमसीएच प्रशासन के हवाले कर दिया. सिस्टर इंचार्ज बिंदु कुमारी ट्रक में निजी सामान के साथ सरकारी सामान भी लादकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:29 AM

सामान लदा ट्रक पकड़ाया

सिस्टर इंचार्ज पर एफआइआर
ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर
नर्स से होगा जवाब-तलब
दरभंगा : डीएमसीएच के सामान से लदे एक ट्रक को शनिवार की रात आधा दर्जन कर्मियों ने रोककर डीएमसीएच प्रशासन के हवाले कर दिया. सिस्टर इंचार्ज बिंदु कुमारी ट्रक में निजी सामान के साथ सरकारी सामान भी लादकर दूसरी जगह जा रही थी. डीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ एसके मिश्र ने बिंदु कुमारी पर बेंता ओपी में सरकारी सामान चुराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन सौंपा है. इसको लेकर संघ के दो गुटों में तनाव है.
इधर स्टाफ नर्स क्वार्टर परिसर में गार्ड को तैनात कर दिया गया है.
ट्रक छोड़ चालक फरार: सामान से लदा ट्रक शनिवार की रात स्टाफ नर्स क्वार्टर के परिसर में लगा हुआ था. रात में निजी एवं सरकारी सामान को ट्रक पर लाद ले जाया जा रहा था. इसकी भनक अन्य कर्मियों को लग गयी. एक संघ के कर्मियों ने ट्रक में निजी सामग्रियों के साथ सरकारी सामान को भी पाया. इसकी सूचना जिला पुलिस व डीएमसीएच प्रशासान को दी. सूचना पाते ही टाटा 407 बीआर 6 जी- 4210 के चालक और खलासी रात के अंधेरे में फरार हो गये.
कहां जाना था ट्रक को: सिस्टर इंचार्ज बिंदु कुमारी को परिसर के बाहर एक किराये के मकान में सामग्री को रखने की मंशा थी, लेकिन किस मोहल्ले के मकान में जाना था. किसी ने मामले का खुलासा नहीं किया है.
ट्रक पर लदे सामान की सूची: अस्पताल अधीक्षक ने एक कर्मी को जब्ती सूची तैयार करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है. सूची में फ्रीज, सतरंगी चादर, कंबल, डेस्क, गोदरेज, पंखा, टेबुल, सोफा, पर्दा, हैंगर, आइवी सेट, साबुन, सर्फ, हैंडवाश आिद शामिल हैं.
स्टाफ नर्सों ने सौंपा ज्ञापन: करीब डेढ़ दर्जन स्टाफ नर्सों ने अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें एक संघ के कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे लोग आवंटित नये आवास में शिफ्ट करने जा रहे थे
तो आवंटित आवासों की बिजली और पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गयी. मेन गेट पर कई कर्मियों ने धक्का-मुक्की की. इसके कराया वे लोग आवंटित आवासों में अभी तक शिफ्ट नहीं कर पाये हैं. इसमें मांडवी कुमारी, प्रीती कुमारी, सूची कुमारी, संगीता कुमारी, सिंधु कुमारी, विमला, कविता देवी आदि शामिल हैं.
डीएमसीएच का जब्त सामान.
न्यू नर्सेस हॉस्टल को शनिवार को पुलिस ने खाली करा दिया. इधर आवंटित किये गये स्टाफ नर्सों को न्यू नर्सेस हॉस्टल में आवंटित कमरों में 24 घंटे के भीतर शिफ्ट करने का सख्त निर्देश जारी किया था. ऐसे स्टाफ पुराने हॉस्टल्स को खाली कर कमरा संख्या 22 एवं 23 के नये आवंटित आवास में जाने की जुगाड़ में थे. नये कमरों में सामग्री रखने की जगह कम पड़ रही थी. इसीलिए शेष सामग्री को दूसरे जगह शिफ्ट करने की जुगाड़ में कर्मी लगे थे.
डाॅ एसके मिश्र ने बिंदु कुमारी पर एफआइआर करने का आवेदन देने की पुष्टि की है. साथ ही कई स्टाफ नर्सों द्वारा आवेदन सौंपने की बात कही है. उन्होंने बताया कि आरोपित सिस्टर इंचार्ज से जवाब-तलब किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version