बीएसएनएल कर्मियों का बेमियादी धरना शुरू

धरने पर बैठे बीएसएनएल कर्मी़ दरभंगा : विभिन्न मांगों के समर्थन में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इंप्लाई यूनियन की ओर से बीएसएनएल कार्यालय अललपट्टी में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया. संगठन के जिला सचिव आरएन झा के नेतृत्व में धरना पर बैठे कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. श्री झा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 5:02 AM

धरने पर बैठे बीएसएनएल कर्मी़

दरभंगा : विभिन्न मांगों के समर्थन में नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इंप्लाई यूनियन की ओर से बीएसएनएल कार्यालय अललपट्टी में सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया. संगठन के जिला सचिव आरएन झा के नेतृत्व में धरना पर बैठे कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के 9 मांगों पर विभाग मौन साधे हुए है. कर्मचारी विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं लेकिन उसके निराकरण के लिए अधिकारियों के लिए समय नहीं है. श्री झा ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर कर्मचारियों को परेशान कर रहा है. आंदोलन शुरु करने से पूर्व कई बार मांगों को लेकर मौखिक एवं लिखित शिकायत की गयी थी पर इसे ठंढे बस्ते में डाल दिया गया. जीएन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की रवैये को देखते हुए लगता है
कि वह भ्रष्टाचार को प्रश्रय देना चाहता है. संगठन के जिलाध्यक्ष नंदलालने कहा कि कर्मचारियों के जायज मांग एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूनियन लगातार आवाज उठाता रहेगा. जबतक मांगे पूरी नहीं होती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा.कार्यक्रम में अशोक कुमार चक्रवर्ती, शशिकांत झा, मनोज मिश्र, मनोज सिंह, रमेश कुमार सिंह, लालो साह, अखिलेश कुमार सिंह, सुमन कुमार चौधरी तथा विपिन कुमार झा आदि ने विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version