भूमि विवाद में भगवान इंद्र की तोड़ी थी मूर्ति
Advertisement
मूर्ति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने जाम की सड़क
भूमि विवाद में भगवान इंद्र की तोड़ी थी मूर्ति झंझारपुर-बहेड़ा पथ पर बाधित रहा आवागमन मनीगाछी : थाना झेत्र के महथौड़ गांव में रविवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने इन्द्र भगवान की बन रही मूर्तियों को तोड़ दिया. इसके कारण आक्रोशित पूजा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने झंझारपुर-बहेड़ा मुख्य सड़क को जाम कर […]
झंझारपुर-बहेड़ा पथ पर बाधित रहा आवागमन
मनीगाछी : थाना झेत्र के महथौड़ गांव में रविवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने इन्द्र भगवान की बन रही मूर्तियों को तोड़ दिया. इसके कारण आक्रोशित पूजा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने झंझारपुर-बहेड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना के संबंध में पूजा समिति के अध्यझ प्रवीण मिश्र, सदस्य कृष्ण मिश्र, बेचन झा सहित कई लोगों बताया कि पिछले वर्ष से ग्रामीणों एवं नवयुवक संघ द्वारा गौड़ी शंकर मंदिर के प्रांगण में इंद्रपूजा शुरू किया गया है.
इस मंदिर के पुजारी युगेश्वर झा उर्फ बुचाई झा से ग्रामीणों का पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है. वे किसी भी कीमत पर इंद्रपूजा नहीं होने देना चाहते थे. रविवार को कृष्णाष्टमी की मूर्ति विसर्जन के बाद लोग निश्चिन्त थे. इसी बीच मौका पाकर युगेश्वर झा, रामनारायण झा, मदन झा एवं कुछ अन्य अज्ञात लोगों ने मूर्ति तोड़ दी़ सूचना पाकर मनीगाछी थाना, अलीनगर थाना, डीएसपी बेनीपुर अंजनी कुमार,
बीडीओ तारडीह महताब अंसारी घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया. डीएसपी एवं बीडीओ के आश्वासन पर जाम को लगभग डेढ़ घंटे बाद तोड़ा गया. मनीगाछी थानाध्यझ संजय कुमार ने बताया कि मूर्ति किसने तोड़ी यह किसी ने नहीं देखा, लेकिन ग्रामीणों ने नामजद एवं अज्ञात लोगों पर कांड अंकित कराया है. जमीन विवाद पूर्व से ही चला आ रहा था, जिस पर 107 की कार्रवाई चल रही है.
चौकीदार शिवजी पासवान एवं रामअवतार तांती को प्रतिनियुक्ति भी किया गया था, जिसने ड्यूटी में लापरवाही की है. इस संबंध में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
सड़क जाम करते ग्रामीण़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement