सड़क निर्माण में लाएं तेजी
निरीक्षण. डीएम व एसएसपी ने अिभयंताओं को िदये िनर्देश दरभंगा : एकमी घाट चांडी से सीधा शोभन एनएच 57 तक बनने वाली बाइपास सड़क एवं पुल का निरीक्षण डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मंगलवार को किया. कार्य कर रहे विभाग के अभियंताओं से डीएम ने कहा कि कार्य में […]
निरीक्षण. डीएम व एसएसपी ने अिभयंताओं को िदये िनर्देश
दरभंगा : एकमी घाट चांडी से सीधा शोभन एनएच 57 तक बनने वाली बाइपास सड़क एवं पुल का निरीक्षण डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मंगलवार को किया. कार्य कर रहे विभाग के अभियंताओं से डीएम ने कहा कि कार्य में तेजी लाएं एवं गुणवत्ता का ख्याल रखें.
मालूम रहे कि जिला को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है. बाईपास सड़क का निर्माण हो जाने से अगल-बगल की जमीन का दाम भी कई गुना बढ़ रहा है. बाइपास बन जाने से इलाके के लोगों का जीवन यापन भी बदलने लगा है. बाइपास बन जाने से रोजगार के ढेर सारे अवसर मिलने लगेंगे. जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी गजेंद्र कुमार, जिला भूमि सुधार पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.