तस्करी का सामान पकड़ाया

दरभंगा : आरपीएफ ने गुरुवार को तस्करी का सामान बरामद किया. जयनगर से दरभंगा आ रही 55518 सवारी गाड़ी में लावारिस अवस्था में यह सामान पड़ा था. बरामद सामान में नेपाल निर्मित फेयर एंड लवली की 2 हजार 292 पीस पाउच मिला. इसकी कीमत 22 हजार 920 रुपये आंकी गयी है. गुरुवार की दोपहर सवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:42 AM

दरभंगा : आरपीएफ ने गुरुवार को तस्करी का सामान बरामद किया. जयनगर से दरभंगा आ रही 55518 सवारी गाड़ी में लावारिस अवस्था में यह सामान पड़ा था. बरामद सामान में नेपाल निर्मित फेयर एंड लवली की 2 हजार 292 पीस पाउच मिला. इसकी कीमत 22 हजार 920 रुपये आंकी गयी है. गुरुवार की दोपहर सवारी गाड़ी दरभंगा आने के लिए तैयार खड़ी थी. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को गाड़ी में तस्करी का सामान होने की सूचना मिली. उन्होंने अधिकारी को इसकी सूचना दी. बोगी में एक झोला व एक बोरा लावारिस हालत में पड़ा मिला. उसमें यह तस्करीका सामान रखा था.

Next Article

Exit mobile version