भूटान की बनी 24 बोतल शराब जब्त
दरभंगा : रेलवे में बढ़ी आरपीएफ व जीआरपी की सख्ती के कारण नित्य शराब की खेप पकड़ी जा रही है. गुरुवार को जंकशन पर भूटान निर्मित शराब की बोतलों के साथ जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जलपाईगुड़ी के बानर थाना क्षेत्र के एनआरपी रोड बानर हाट निवासी फैजुल मियां का […]
दरभंगा : रेलवे में बढ़ी आरपीएफ व जीआरपी की सख्ती के कारण नित्य शराब की खेप पकड़ी जा रही है. गुरुवार को जंकशन पर भूटान निर्मित शराब की बोतलों के साथ जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक जलपाईगुड़ी के बानर थाना क्षेत्र के एनआरपी रोड बानर हाट निवासी फैजुल मियां का पुत्र मो राजू बताया जाता है. जीआरपी ने बरामद शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर भेज दिया.
जंकशन पर न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन पहुंची. उसकी जांच के लिए जीआरपी के जवान मौजूद थे. प्लेटफार्म संख्या पांच पर पुलिस को देख राजू खिसक गया. वहीं पूरब दिशा में बने मंदिर के पास चला गया. पुलिस बल जब वहां पहुंची तो राजू भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. उसके बैग की जब तलाशी ली गयी तो उसमें 750 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद हुई. ये सभी शराब भूटान की बनी है. थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को समस्तीपुर भेज दिया गया है.