जेल में छापेमारी गांजा व मोबाइल बरामद
दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर जेल में छापेमारी के दौरान दो पुड़िया गांजा, दो मोबाइल, सिगरेट एवं माचिस छापेमारी दल ने बरामद किया. छापेमारी दल में सदर एसडीओ, एसडीपीओ, जेलर, जेल अधीक्षक, लहेरीयासराय थानाध्यक्ष, बहादुरपुर थानाध्यक्ष, पतोर, फेकला ओपी अध्यक्ष शामिल थे. लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि जेल अधीक्षक के […]
दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर जेल में छापेमारी के दौरान दो पुड़िया गांजा, दो मोबाइल, सिगरेट एवं माचिस छापेमारी दल ने बरामद किया. छापेमारी दल में सदर एसडीओ, एसडीपीओ, जेलर, जेल अधीक्षक, लहेरीयासराय थानाध्यक्ष, बहादुरपुर थानाध्यक्ष, पतोर, फेकला ओपी अध्यक्ष शामिल थे. लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि जेल अधीक्षक के बयान पर मामला दर्ज किया जायेगा. अपराध कर्मी करतार के जेल जाने के बाद पुलिस की नज़र जेल पर भी है. एसडीपीओ दिलानवाज़ अहमद ने जानकारी देते हुये कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, उसी आधार पर छापेमारी की गयी.