डाटा ऑपरेटर की खता भुगत रहे वाहन मालिक
ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड पर कर दिया एक तरफ प्रिंटप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड पर कर दिया एक तरफ प्रिंट
अब कहा जा रहा दूसरा लाइसेंस बना लें
दरभंगा : खता किसी की सजा किसी को यह कहावत परिवहन कार्यालय के कंप्यूटर डाटा ऑपरेटरों पर सटीक बैठता है. हाल ही में बनेकरीब 50-60 स्मार्ट कार्ड (ड्राइविंग लाइसेंस) का प्रिंट कार्ड पर ऑपरेटरों ने एक तरफ निकाल दिया. इस तरह से प्रिंट किये गये कार्ड को नियमत: अवैध माना जाता है. प्रदेश के बाहर भी इसे अवैध माना जाता है.
इससे वाहन स्वामियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लेकर जब लोग आला अधिकारी से मिलते हैं तो उन्हें स्पष्ट जवाब दिया जाता हैकि अब इसपर कुछ किया नहीं जा सकता है. वाहन मालिकों को नये सिरे से लाइसेंस बनाने का परामर्श दिया जाता है. बताते चलें कि एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में हजार से दो हजार रूपया तक खर्च आता है.