जानलेवा दुश्मनी में बदली दोस्ती

वारदात. घोंप दिया दोस्ती की पीठ में छुरा, पैसे के विवाद में ली शंकर की जान दरभंगा : पैसे की हवस ने दो मित्रों के बीच जानलेवा दुश्मनी की दीवार खड़ी कर दी. वह भी ऐसी कि एक ने दूसरे की दिनदहाड़े हत्या करवा दी. दरअसल पैसे की चाहत ने दोस्त को दुश्मन बना दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:35 AM

वारदात. घोंप दिया दोस्ती की पीठ में छुरा, पैसे के विवाद में ली शंकर की जान

दरभंगा : पैसे की हवस ने दो मित्रों के बीच जानलेवा दुश्मनी की दीवार खड़ी कर दी. वह भी ऐसी कि एक ने दूसरे की दिनदहाड़े हत्या करवा दी. दरअसल पैसे की चाहत ने दोस्त को दुश्मन बना दिया. जी हां, हम बात कर रहें हैं शंकर मंडल एवं किशोर मंडल की. कभी दोनों में गहरी दोस्ती हुआ करती थी. दोनों दरभंगा बस स्टैंड में पटना-पटना चिल्लाते हुए हॉकर का काम करते थे. बाद में प्रोपर्टी डीलिंग के धंधे में उतरने पर पैसे की वजह से दोनों के बीच तलवार खिंच गयी. मंगलवार की सुबह एक ऐसी घटना घटी कि शहर में सनसनी फैल गयी. किशोर ने दूसरे अपराधियों की मदद से शंकर को मौत की नींद सुला दिया.
हॉकर से बनेे प्राेपर्टी डीलर
हॉकर का काम करते करते दोनों जमीन खरीद बिक्री के धंधे में उतर गया. इस धंधे में भी दोनों कई साल से जुड़े रहे. एक साथ खाना-पीना, उठना-बैठना यहां तक कि पल्सर बाईक एक ही रंग का एक साथ खरीदना दोनों का याराना की कहानी को ब्यां कर रहा था. बरहेत्ता में ही चार कट्ठा जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ.. इस जमीन को लेकर कई बार पंचायत भी हुई. कुंवर ईंट उद्योग के मालिक गिरींद्र नारायण कुंवर के यहां भी पूर्व पंचायत हुई. इस पंचायत में करीब 20 लोग उपस्थित थे, लेकिन मामला रफादफा नहीं हुआ.
कई बार हो चुकी मारपीट
एकमाह पूर्व भी सैदनगर में पंचायत होने ही वाली थी कि दोनों दोस्तों में उठा पटक एवं मुक्केबाजी हो गयी. यही नहीं खाजासराय मुहल्ला के हथौड़ी कोठी के ठीक सामने भी दोनों में काफी हाथापायी हुई थी, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना में मामला नहीं दर्ज कराया था.
घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस
शंकर जब श्री कुंवर के पास पहुंचा तो करीब दस मिनट तक इसी मुद्दे को लेकर उनसे बात की. इतने में शंकर के साथ आये रंजीत 100 रुपया लेकर शंकर के कहने पर गुटखा लाने गया. वह गुटखा ले ही रहा था कि किशोर ने रंजीत से शंकर को बुलाने के लिये कहा. शंकर ज्योंही सड़क पर आया कि सामने झोपड़ी से दो युवक ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. यही नहीं जिन दो युवकों ने गोली चलायी वे बाइक पर चढकर भाग निकले. इसी बाइक पर पुलिस ने सुनील कुमार राय को गिरफ्तार का लिया.
साढ़ू से भी चल रहा विवाद
वहीं दूसरी ओर मृतक शंकर का विवाद अपने साढू से भी चल रहा था. शंकर शादीशुदा साली को अपने पास रखता था. उसकी साली की शादी चार साल पूर्व हुई थी. पत्नी के रहते शंकर ने अपनी साली से भी शादी रचा ली थी. उसकी साली को पहले से चार वर्ष का बेटा है. पड़ोसी राजो देवी ने बताया कि साली से शंकर को एक बच्ची थी. वहीं पहली पत्नी से शंकर को दो लड़की है. पहली लड़की सोनाली 13 वर्ष, दूसरी पल्लवी 4 वर्ष है. साली को शंकर बंगाली टोला में एक किराये के मकान में रखता है. जबकि पहली पत्नी को घर पर रखता है.
बताया जाता है कि शंकर की पत्नी एवं उसकी छोटी बहन में सौतन हो जाने के बाद से ही काफी दूरियां बढ गयी थी. इधर शंकर की दूसरी पत्नी यानी साली को अपने पति से अनबन है. कहा तो यहां तक जाता है कि पति पत्नी में मुकदमें भी चल रहे है. बहरहाल राजो देवी समेत अन्य ने यही कहा कि शंकर की दूसरी पत्नी उसकी अपनी साली है.

Next Article

Exit mobile version