बहेड़ी में दो बच्चों व मां को सांप ने काटा, मौत

बहेड़ी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के निमैठी गांव में मंगलवार की रात सांप काटने से दो बच्चों व उनकी मां की मौत हो गयी. मृतकों में देवेंद्र मंडल की पत्नी फूलो देवी व उसकी बेटी आंचल (पांच) व पुत्र सुजीत (सात) शामिल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 7:11 AM

बहेड़ी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के निमैठी गांव में मंगलवार की रात सांप काटने से दो बच्चों व उनकी मां की मौत हो गयी. मृतकों में देवेंद्र मंडल की पत्नी फूलो देवी व उसकी बेटी आंचल (पांच) व पुत्र सुजीत (सात) शामिल हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

बताया जाता है कि रात में खाना खा कर तीनों घर के एक कमरे में एक ही साथ सो गये थे. इसी दौरान छप्पर से गिरे सांप ने बारी-बारी से तीनों को कांट लिया. फूलो देवी के कमर, सुजीत के पेट व आंचल के पैर में सांप के काटने के निशान पाये गये हैं. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया. इसी दौरान पहले आंचल व बाद में सुजीत की मौत हो गयी. वहीं, डीएमसीएच ले जाते वक्त गांव से एक किमी दूर अनार कोठी के पास फूलो देवी ने भी दम तोड़ दिया. तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की. थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला सर्पदंश का प्रतीत हो रहा है. चौकीदार ने भी झाड़-फूक कराने की बात कही है, लेकिन दूसरे पक्ष को ध्यान में रख कर भी जांच की जा रही है. इस घटना से शिरोमणि देवी पर इस बुढ़ापे में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना देवेंद्र को दे दी गयी है. वह दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करती है. ग्रामीण उसके आने का इंतजार कर रहे हैं.
िनमैठी गांव में हुई घटना
रात में सोते समय विषैले सांप ने काटा
झाड़-फूक के चक्कर में गयी तीनों की जान
तीनों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Next Article

Exit mobile version