दुकान से 23 लाख के जेवरात व नकदी चोरी दुकान की जांच करते थानाध्यक्ष.
जाले : स्थानीय मुख्य मार्ग पर अवस्थित सोना चांदी की दुकान सूरज ज्वेलर्स में बीती रात हुई चोरी की प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय थाना में दर्ज करवाई गई. दुकानदार सूरज ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि 6 सितम्बर की रात आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया. 7 सितम्बर की सुबह […]
जाले : स्थानीय मुख्य मार्ग पर अवस्थित सोना चांदी की दुकान सूरज ज्वेलर्स में बीती रात हुई चोरी की प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय थाना में दर्ज करवाई गई. दुकानदार सूरज ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि 6 सितम्बर की रात आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया. 7 सितम्बर की सुबह जब वह दुकान खोला तो देखा
कि उसके दुकान में रखे सारे जेवर का डिब्बा बिखड़ा हुआ था. मेरे दुकान से लगभग दस लाख की नई जेवरात, मरम्मत के लिए ग्राहकों का आठ लाख का जेवरात तथा भरना का सोने चांदी का चार लाख का जेवरात के साथ-साथ लगभग सत्तासी हजार रुपया का बंडल एवं अन्य खुदरा रुपया भी गायब है. उसने आगे बताया कि उक्त दुकान में लगे सीसी टीवी फुटेज में दो-चोर लोग अपना मुंह बांधे हुए दिखाई दिये हैं. थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.