19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेन – देने को ले हुई थी हत्या

रामनगर : स्थानीय पुलिस को एक हत्याकांड मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनकी पिछले तीन माह से तलाश थी. रामनगर थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने बताया कि कांड संख्या 140/16 के अप्राथमिकी अभियुक्त बेतिया पुलिस जिला के लौरिया […]

रामनगर : स्थानीय पुलिस को एक हत्याकांड मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनकी पिछले तीन माह से तलाश थी.

रामनगर थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव ने बताया कि कांड संख्या 140/16 के अप्राथमिकी अभियुक्त बेतिया पुलिस जिला के लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर देवराज गांव निवासी अफरोज मियां, जुलजुलाल मियां व फिरोज मियां को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व थाना क्षेत्र के जोगिया गांव स्थित एक बगीचे से इस्लाम मियां नामक व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस अनुसंधान में पाया गया कि अफरोज मियां, जुलजुलाल मियां व फिरोज मियां की संलिप्पता इस्लाम मियां की हत्या में है.
विभागीय उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में मंगलवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड के अभियुक्त बाजार में है. कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक विजय कुमार चौधरी, अजीत कुमार श्रीवास्तव व सैप जवानों ने बाजार में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक इस्लाम मियां मेरे भाई नौशाद मियां जो काश्मीर में रह कर कार्य करते है. उनका रूपया लेकर मृतक घर भाग आया. मांगने पर रुपया नहीं दे रहा था. वस्तुत: हमलोगों ने मिल कर बीते छह जून की देर शाम में गला दबाकर हत्या कर आम के पेड़ से शव को लटका दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया है. गौरलबत है कि स्थानीय पुलिस ने बीते 7 जून की सुबह आम के पेड़ से लटके इस्लाम मियां के शव को बरामद किया था. हालांकि घटनास्थल पर छानबीन के दौरान मिले पहचान पत्र से इसकी शिनाख्त हुई थी. शव बरामदगी के बाद हत्या या आत्म हत्या इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा. परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उक्त हत्याकांड का खुलासा हो गया है. यहां बता दें कि मृतक के भाई तेलपुर गांव निवासी इसराफिल मियां के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला कांड संख्या 140/16 दर्ज कर जांच प्रारंभ की. नतीजतन सफलता तीन माह बाद मिली है.
पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
हत्याकांड के आरोपितों के बारे में जानकारी देते थानाध्यक्ष भारतेंदु प्रसाद देव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें