निर्माणाधीन सड़क से यातायात प्रभावित
सदर : बलहा पंचायत के अमडीहा बेदौल गांव में निर्माणाधीन पथ पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. स्थानीय वासियों को इस होकर चलना समस्या गन गयी है. खासकर उक्त सड़क के दोनों ओर बसे परिवारों को घर से निकलना मुश्किल साबित हो रहा है. अमडीहा चौक स्थित मदन खर्गा के घर से प्रमोद […]
सदर : बलहा पंचायत के अमडीहा बेदौल गांव में निर्माणाधीन पथ पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है. स्थानीय वासियों को इस होकर चलना समस्या गन गयी है. खासकर उक्त सड़क के दोनों ओर बसे परिवारों को घर से निकलना मुश्किल साबित हो रहा है.
अमडीहा चौक स्थित मदन खर्गा के घर से प्रमोद राम के घर तक करीब नौ लाख से अधिक की लागत से मनरेगा योजना के तहत इस पथ में उखाड़-गाड़ का कार्य शुरू कराया गया है. 700 फीट की लंबाई में कराये जानेवाला कार्य एक माह में भी पूरा नहीं हुआ है. विगत 15 दिनों से कार्य बंद पड़ा है. हालांकि सड़क के कुछ भाग में उखाड़-गाड़ के तहत खरंजाकरण तो कराया गया है लेकिन मानक के अनुरूप नहीं.
ग्रामीणों के मुताबिक पथ में मिट्टी भराई प्राक्कलन के हिसाब से नहीं कराया गया है. सड़क में अधिकांश ईंट का टूकड़ा ही नजर आ रहा है. खरंजा के ऊपर मिट्टी नहीं के बराबर दिखायी पड़ रहा है. डीडीसी विवेकानंद झा ने बताया कि इस बरसात में मिट्टी कहां से लाया जा रहा है. निर्माण कार्य अच्छा व मानक के अनुरूप नहीं कराया गया है तो कार्रवाई होगी.
जल निकासी को ले मारपीट
केवटी. थाना क्षेत्र के क्यामचक गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव ने अपने पड़ोसियों पर वर्षा का पानी बहाने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मनोज यादव, रामनिवास यादव, रामबहादुर यादव सहित आधार दर्जन लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.