प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड नामजद अभियुक्त को रिमांड पर लेगी पुलिस

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक किशोर कुमार मंडल ने सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. पूछताछ के लिये तीन दिनो के लिये पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. बहादुरपुर थानाध्यक्ष देवानंद रावत ने इसकी पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व छोटकी एकमी के पास अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:31 AM

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल हत्याकांड के नामजद अभियुक किशोर कुमार मंडल ने सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. पूछताछ के लिये तीन दिनो के लिये पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. बहादुरपुर थानाध्यक्ष देवानंद रावत ने इसकी पुष्टि की है. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व छोटकी एकमी के पास अपराधियों ने उसे सरेआम गोलियों से भून दिया था. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

इस मामले में पुलिस ने समस्तीपुर जिला के जीतवारपुर थाना क्षेत्र के हकीमाबाद निवासी राम नारायण राय के पुत्र सुनील कुमार राय उर्फ बतहा उर्फ अक्सा को हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुलिस भेज चुकी है. वहीं अन्य की तालाश जारी है. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि किशोर के आत्म समर्पण के बाद पुलिस को कई सुराग मिलने की सम्भावना है. उन्होंने कहा कि बचे अपराधकर्मी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

Next Article

Exit mobile version