साइिकल समेत नहर में गिरा नेपाल से मजदूरी कर लौट रहा था घर

वाल्मीकिनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल के समीप विजयपुर निवासी मजदूर मदन गोंड (48 वर्षीय) रविवार की शाम नेपाल से मजदूरी कर शाम घर लौट रहा था. लौटने के क्रम में भारतीय कस्टम लवकुश घाट के निकट विपरित दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:36 AM

वाल्मीकिनगर : स्थानीय थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल के समीप विजयपुर निवासी मजदूर मदन गोंड (48 वर्षीय) रविवार की शाम नेपाल से मजदूरी कर शाम घर लौट रहा था.

लौटने के क्रम में भारतीय कस्टम लवकुश घाट के निकट विपरित दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से साइड लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर मुख्य तिरहुत नहर में साइकिल समेत जा गिरा. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गोल्डेन कुमार के प्रयास से नहर का जलप्रवाह बंद कर साइकिल तथा व्यक्ति की खोज स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शुरू कर दी गयी. दर्जनों लोग पानी में शव की खोज में लगे है. सोमवार की सुबह साइकिल घटनास्थल से 400 मीटर दूर थाना के समीप नदी से बरामद नहर की पेटी से कर ली गयी. किंतु समाचार प्रेषण तक शव की बरामदगी नहीं हो पायी है.
वहीं, साइकिल की पहचान परिजनों द्वारा कर ली गयी है. वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ने बताया कि युद्धस्तर पर ग्रामीणों द्वारा शव की खोज जाती है. वहीं ग्रामीणों में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त हो गयी है. मुखिया ने बताया कि मदन मिलनसार प्रवृति का था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version