शंकर हत्याकांड में सुनील को भी रिमांड पर लेगी पुलिस

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल के हत्या के मामले में किशोर के बाद सुनील को भी पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस विभाग की ओर से इसे लेकर तैयारी की जा रही है. पुलिस ने सोमवार को ही किशोर के आत्मसमर्पण के बाद उसे रिमांड पर लेने की अर्जी न्यायालय में दी थी. न्यायालय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:34 AM

दरभंगा : प्रोपर्टी डीलर शंकर मंडल के हत्या के मामले में किशोर के बाद सुनील को भी पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस विभाग की ओर से इसे लेकर तैयारी की जा रही है. पुलिस ने सोमवार को ही किशोर के आत्मसमर्पण के बाद उसे रिमांड पर लेने की अर्जी न्यायालय में दी थी. न्यायालय ने भी पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए किशोर को तीन दिनों के लिये रिमांड पर दे दिया. कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस किशोर और सुनील को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी,

ताकि इन शातिरों से पूछताछ में हकीकत सामने आ सके. पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि चार कठ्ठा ज़मीन के विवाद के कारण यदि शंकर की हत्या हुई है तो जिस घटना स्थल से फोन प्रॉपर्टी डीलर को बुलाया गया था, वहां के लोगों की ओर से ज़मीन मद मे फायनांस तो नहीं किया गया. एसडीपीओ दिलनवाज़ अहमद ने बताया कि इस मामले में कई ऐसे बिंदु हैं जिनपर जांच करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version