23 बोतल शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल
दरभंगा : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात एपीएम थाना क्षेत्र के आनंदपुर चौक पर एक टेम्पो से 23 बोतल शराब के साथ पांच लोंगो को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एक टेंपों पर शराब की खेप जा रही है. सूचना के […]
दरभंगा : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की देर रात एपीएम थाना क्षेत्र के आनंदपुर चौक पर एक टेम्पो से 23 बोतल शराब के साथ पांच लोंगो को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एक टेंपों पर शराब की खेप जा रही है. सूचना के आधार पर आनंदपुर चौक पर टेम्पो (बीआर 7पीबी-9105)को रोक कर तलाशी ली गयी. तलशी में टेंपो से बंगाल निर्मित 23 बोतल शराब बरामद किया गया.
साथ ही उसपर सवार पांच लोगों को भी दबोच लिया गया. उन्होने कहा की पकड़े गये सभी लोग शोभनपट्टी के निवासी हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में शंकर मिश्रा, टूनाइ मिश्रा, राजा कुमार चौधरी, आनंद शर्मा तथा सोहन शर्मा शामिल हैं. श्री बंधु ने कहा कि सभी के विरुद्ध एफ़आईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया की अनुसंधान के क्रम में उन्हें पता चला कि ये सभी वेस्ट बंगाल से शराब मुजफ्फरपुर लाते हैं. वहां से ये सभी शराब लाकर दिल्लीमोड़ उतरा था जहां पहले से टेम्पो खड़ी थी.