लोहनारोड-मुक्तापुर तक बिछेगी नय ी रेल लाइन

दरभंगा : लोहनारोड से मुक्तापुर तक नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसको लेकर प्रस्तावित रेल खंड के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. रेलवे के निर्माण विभाग ने दूसरे स्तर की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 2:52 AM

दरभंगा : लोहनारोड से मुक्तापुर तक नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी. इसको लेकर प्रस्तावित रेल खंड के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. रेलवे के निर्माण विभाग ने दूसरे स्तर की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे रेल बजट में शामिल किया जा सकता है.

परियोजना के धरातल पर उतरने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. गुरुवार को निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीन चरण में सर्वे होता है. पहले चरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है. दूसरे चरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
दरभंगा से झंझारपुर रेल खंड पर स्थित लोहनारोड स्टेशन से वाया घनश्यामपुर होते हुए यह खंड बिरौल स्टेशन पर जाकर मिलेगा. इससे बिरौल स्टेशन जंकशन बन जायेगा. इसके बाद रेल लाइन समस्तीपुर के वारिसनगर होते हुए मुक्तापुर स्टेशन पर जाकर मिलेगी. इस खंड की लंबाई 86 किलोमीटर है. पहले व अंतिम स्टेशनों के अलावा बिरौल को छोड़ छह स्टेशन फिलहाल तय किये गये हैं. खंड के सर्वे का निर्णय पहले ही लिया गया था.
इसे वर्ष 2014-15 के रेल बजट में शामिल किया गया था.
दूसरा सर्वे पूरा
रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा प्रस्ताव
अगले बजट में िमल सकती है मंजूरी
मंजूरी िमली तो ग्रामीण क्षेत्र के
बड़ी आबादी को होगा फायदा
86 िकमी होगी रेलखंड की लंबाई

Next Article

Exit mobile version