नेपाल के PM से मिले भाजपा MLA, कई विषयों पर हुई चर्चा
कमतौल/जाले : बिहार के दरभंगा में जाले विस क्षेत्र के विधायक जीवेश कुमार ने नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राम सर्किट से नेपाल के जनकपुर धाम को जोड़ने, बाढ़ और सुखाड़ से बिहार को मुक्त करने के लिये डैम […]
कमतौल/जाले : बिहार के दरभंगा में जाले विस क्षेत्र के विधायक जीवेश कुमार ने नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राम सर्किट से नेपाल के जनकपुर धाम को जोड़ने, बाढ़ और सुखाड़ से बिहार को मुक्त करने के लिये डैम निर्माण में आने वाली रूकावटों को दूर करने आदि कई विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया.
विधायक जीवेश कुमार ने मिथिला के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पाग-चादर से नेपाल के पीएम को सम्मानित किया. मिथिला पेंटिंग में बने राम दरबार की तस्वीर भेंट किया. विधायक ने बताया की नेपाल के पीएम ने भारत के पीएम से इस मुद्दे पर गंभीरता से बात कर मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया है. पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी इस संबंध में बातचीत होने की जानकारी दी है.
बता दें की नेपाल दूतावास से जाले के विधायक जीवेश कुमार को नेपाल के पीएम से 16 सितंबर को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मिलने का न्योता मिला था. दूतावास की ओर से सूचना मिलते हीं विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. करीब एक घंटे के संक्षिप्त मुलाकात में विधायक ने भारत के साथ नेपाल के लोगों के बीच बेटी-रोटी का संबंध होने तथा इसे बेहतर बनाने पर बल दिया. इससे पहले नेपाल के निजी दौरे पर गये विधायक द्वारा नेपाल के कुछ निर्वाचित प्रतिनिधियों से नेपाल के साथ भारत के बेहतर संबंध को लेकर बातें की थी.