मृत्युुदर कम करने के लिए कार्यशाला आयोजित
दरभंगा : सीएस कार्यालय की ओर से बुधवार को टीबीडीसी के सभागार में एमडीआर और सीडीआर पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर एसीएमओ ने नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया. डिलेवरी के मौके पर आनेवाली महिलाओं की स्थिति, वजन आदि का जानकारी […]
दरभंगा : सीएस कार्यालय की ओर से बुधवार को टीबीडीसी के सभागार में एमडीआर और सीडीआर पर कार्यशाला आयोजित की गयी. इस मौके पर एसीएमओ ने नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया. डिलेवरी के मौके पर आनेवाली महिलाओं की स्थिति, वजन आदि का जानकारी लें. समय से पूर्व होने वाले नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. प्रशिक्षण कार्यशाला में पीएचसी के डाक्टर, एचएम, डीपीएम और लेबर रुम की इंचार्ज कर्मी शामिल थे.
कल्याणपुर के लिए टीम रवाना
हरी झंडी दिखा बस को रवाना करते डीएमसीएच के प्रभारी प्राचार्य डॉ चितरंजन राय.