कमला बलान में उफान, दर्जनों गांवों में घुसा पानी
सूबे के जल संसाधन मंत्री व प्रधान सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा दरभंगा : कमला बलान नदी में अचानक आये उफान से एक बार फिर जिले में बाढ़ आ गयी है. तीन प्रखंडों के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. बांध से करीब एक दर्जन स्थानों पर तेजी से रिसाव हो […]
सूबे के जल संसाधन मंत्री व प्रधान सचिव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
दरभंगा : कमला बलान नदी में अचानक आये उफान से एक बार फिर जिले में बाढ़ आ गयी है. तीन प्रखंडों के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. बांध से करीब एक दर्जन स्थानों पर तेजी से रिसाव हो रहा है. इसे रोकने के लिए इंजानियरों का दल लगा है. इसकी सूचना मिलते ही जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ
कमला बलान में
ललन सिंह व प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह गुरुवार को आपात दौरे पर यहां पहुंचे. उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान रिसाव स्थल का भी निरीक्षण किया. बांध पर चल रही मरम्मत पर नाराजगी जताते हुए अभियंता को कड़ी फटकार लगायी. शीघ्र रिसाव बंद करने का निर्देश दिया. इधर, बेनीपुर में चल रही बैठक को बीच में ही छोड़कर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह वहां पहुंच गये.
अचानक आयी बाढ़ से तीन प्रखंड घनश्यामपुर, तारडीह व कीरतपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इन प्रखंडों के तीन दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. वहीं एक दर्जन गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. कमला नदी के दोनों तटबंध के बीच में बसे गांव बाउर, कनकी मुसहरी, कियोट टोल रसियारी, बैजनाथपुर, कैथाई टोल, रघुनाथपुर, नवटोलिया, बुदेव, लगमा मुसहरी सहित दर्जनों गांव बाढ़ से घिर गये हैं. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. कई गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर गये हैं. लोग घर छोड़ ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं.
तारडीह प्रखंड के कैथवार विशनपुर गांव के कमला बांध के 56.5 मीटर पर रिसाव होने से तटबंध टूटने का खतरा बढ़ गया है. बुधवार से ही झंझारपुर में नदी खतरे के निशान से 52.6 मीटर ऊपर बह रही थी, जिस कारण 47 से लेकर 56 वें प्वांइट पर रिसाव हो रहा है. इधर घनश्यामपुर व कीरतपुर प्रखंड क्षेत्र के बांध पर 68.100 प्वांइट पर कुमरोल गांव, 70.100 बुढेव, 73.300 पर बाउर गांव पर रिसाव जारी है. 73.300 प्वांइट पर तीन जगहों पर रिसाव हो रहा है. ई.
21 सितंबर से ही कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी थी. झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी का पानी पुल से सट गया. इस वजह से सकरी-झंझारपुर के बीच रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. इधर जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से गुरुवार सुबह जिले में करीब दर्जन भर स्थानों पर बांध से बाढ़ के पानी का रिसाव शुरू हो गया है. इससे बांध टूटने का खतरा बढ़ गया है.
बांध पर एक दर्जन स्थानों पर रिसाव
बाढ़ से घिरे तीन प्रखंडों के तीन दर्जन गांव
ऊंचे स्थानों के लिए लोग कर रहे पलायन
मंत्री व प्रधान सचिव ने इंजीनियरों को फटकारा