नशेबाज बेटे ने बाप को घोंपा चाकू, गिरफ्तार
नशा करने के लिए की पैसे की मांग, नहीं देने पर किया वार बहेड़ी : थाना क्षेत्र के पघारी गांव में एक नशेबाज बेटे ने अपने पिता को चाकू मार जख्मी कर दिया. पुत्र राजेश कुमार की शरारत से तंग आकर जब उसके पिता ने सख्ती दिखाई तो दोनों में हुआ विवाद चाकूबजी तक जा […]
नशा करने के लिए की पैसे की मांग, नहीं देने पर किया वार
बहेड़ी : थाना क्षेत्र के पघारी गांव में एक नशेबाज बेटे ने अपने पिता को चाकू मार जख्मी कर दिया. पुत्र राजेश कुमार की शरारत से तंग आकर जब उसके पिता ने सख्ती दिखाई तो दोनों में हुआ विवाद चाकूबजी तक जा पहुंचा. इसमें पिता पशुपति चौधरी उर्फ घूटर की बाह एवं हथेली में चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. उसकी पत्नी की शोर पर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद राजेश अपने पिता को छोड़ भाग निकला. लोगों ने घूटर को लहूलुहान हालत में पीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया. मामले को लेकर पुलिस ने श्री चौधरी के आवेदन पर राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि राजेश भांग, गांजा के अलावा अन्य नशा का आदी है. वह करीब चार-माह से घर पर रह रहा है. उसके पिता मुंबई में निजी काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घर पर नशे की लत को पूरा करने के लिए राजेश बराबर घर में अपनी मां पर दवाब बनाने के साथ ही छोटी-मोटी चोरी भी करने लगा था.
उसकी इस शरारत से तंग आकर मां ने श्री चौधरी को शिकायत की. इस पर वे गत 25 सितम्बर को मुंबई से घर आ गये. इसके बाद से वह राजेश पर सख्ती दिखाने लगे. इस बीच मंगलवार की सुबह राजेश ने अपने पिता से गांजा बेचने वाले का कर्ज चुकाने के लिए रूपये की मांग की. मांग करते ही राजेश के पिता ने उसे फटकार लगानी शुरू कर दी.
इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसमें राजेश ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि इस मामला में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.