उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें थानाध्यक्ष

दरभंगा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मद्देनजर आइजी उमाशंकर सुधांशु ने उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पूजा एवं मुहर्रम में लाइसेंस देने की प्रक्रिया पारदर्शी हो. लाइसेंस वैसे संस्था या व्यक्ति को नहीं दिया जाय जो दागी हों. दोनों पर्वों को लेकर बेहतर समय निर्धारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 5:01 AM

दरभंगा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मद्देनजर आइजी उमाशंकर सुधांशु ने उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पूजा एवं मुहर्रम में लाइसेंस देने की प्रक्रिया पारदर्शी हो. लाइसेंस वैसे संस्था या व्यक्ति को नहीं दिया जाय जो दागी हों. दोनों पर्वों को लेकर बेहतर समय निर्धारण पर जुलूस या विसर्जन किया जाय. विवादित स्थलों को थानाध्यक्ष चिन्हित करें साथ ही विवाद के कारण को समझकर उसका पूर्व निदान किया जाय. आइजी ने आम लोगों से भी कहा है कि उन्हें कोई समस्या नजर आती है तो स्थानीय पदाधिकारियों को तुरंत इसकी जानकारी दें. इससे समस्या के समाधान में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि दोनों आयोजन बेहतर माहौल में हो इसके लिए जिला प्रशासन गंभीरहै.

कालाजार उन्मूलन को छात्रों ने निकाली रैली : दरभंगा.बहादुरपुर प्रखंड के गंगापट्टी में मंगलवार को कालाजार निरोधक पाउडर के छिड़काव को लेकर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्रा हमलोगों ने ठाना है कालाजार मिटाना है. एसपी पाउडर घर-घर छिड़काव कराना है. छिड़काव कराये बालू मक्खी को भगाये आदि नारा लगा रहे थे. रैली में न्यू कांसेप्ट के डीपीएम, दुर्गेश ठाकुर, डीपीओ कार्यालय के वीबीडीसी के बबन प्रसाद, मध्य विद्यालय के एचएम शैलेंद्र कुमार चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version