फुल लोड बिजली,पर लोडशेडिंग जारी
दरभंगा : रामनगर ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार जिले में फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. उधर कई विद्युत उपकेंद्रों से बताया गया कि 25 मेगावाट बिजली आपूर्ति के कारण फीडरों को लोडशेडिंग करना पड़ रहा है. बेला उपकेंद्र में शाम 6.42 बजे लोडशेडिंग करना पड़ा. वहीं डीएमसीएच उपकेंद्र क्षेत्र में […]
दरभंगा : रामनगर ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार जिले में फुल लोड बिजली की आपूर्ति की जा रही है. उधर कई विद्युत उपकेंद्रों से बताया गया कि 25 मेगावाट बिजली आपूर्ति के कारण फीडरों को लोडशेडिंग करना पड़ रहा है. बेला उपकेंद्र में शाम 6.42 बजे लोडशेडिंग करना पड़ा. वहीं डीएमसीएच उपकेंद्र क्षेत्र में आरबी मेमोरियल के निकट जंफर कट जाने के कारण सुबह 6.45 से 7.45 तक आपूर्ति बाधित रही.