20 अतिक्रमणकारियों को निगम भेज रहा नोटिस
नाले पर अतिक्रमण करने का आरोप दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में सड़क एवं नाला अतिक्रमण की चपेट में रहने से अक्सर सड़क जाम ओर जलनिकासी की समस्या से निगम को फजीहत झेलनी पड़ती है. अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका मनोबल बढ़ा है. सड़क संकीर्ण होती जा रही है. नगर निगम […]
नाले पर अतिक्रमण करने का आरोप
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में सड़क एवं नाला अतिक्रमण की चपेट में रहने से अक्सर सड़क जाम ओर जलनिकासी की समस्या से निगम को फजीहत झेलनी पड़ती है. अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उनका मनोबल बढ़ा है. सड़क संकीर्ण होती जा रही है. नगर निगम अब सख्त रवैया अपना रहा है. वार्ड 13 के कटहलबाड़ी मोहल्ला में 17 एवं बेला मोड़ के निकट एक होटल व दो मकान मालिकों को अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्त करने के लिए निगम नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है.
नोटिस की छायाप्रति प्रतिवेदन के साथ सीओ को भेजा जा रहा है. अतिक्रमणकारियों में दुर्गा मंदिर के निकट विक्रम शाह, सुरेश मोची, सुनील बिहारी, राम कर्ण सिंह मोची, महेश साह, राजेश कुमार महासेठ, महेंद्र पासवान, शिव पासवान, बैजू साह, राजाराम शर्मा, रामाशीष शर्मा, नवीन झा, जगदीश यादव, अरुण यादव, महासेठ निवासी, कृष्णा कुमार शामिल है. बेला मोड़ के निकट एक होटल एवं दो अन्य व्यापारी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया निगम कर रही है.
तोड़ी गयी सड़क की पूजा के पहले होगी मरम्मत : दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों एवं गलियों के पीसीसी निर्मित सड़क को तोड़कर पीएचइडी ने पाइप लाइन बिछा कर ज्यों का त्यों छोड़ दिया था. इसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे थे. दुर्गा पूजा, छठ, मुहर्रम आदि त्योहारों को लेकर निगम प्रशासन ने क्षतिग्रस्त सड़क भगत सिंह चौक से हनुमान मंदिर होते हुए हसन चक एवं मजार तक व मुहल्ला मिर्जा खां तालाब से गांधी शिक्षण संस्थान से मजार, नागेंद्र झा महाविद्यालय तक तथा बंगाली टोला में रोज पब्लिक स्कूल के पास से राघवेंद्र हॉस्पिटल होते हुए वीणा पाणी क्लब तक बंगाली टोला मोहल्ला गुल्लोबाड़ा में सुभाष चौक स्टेट बैंक से नाका नंबर तीन तक की सड़क को पूर्व से पूर्व मरम्मत करने के लिए
पीएचइडी को पत्र भेजा है.