पुरस्कार पाकर खिले पाठकों के चेहरे हाथों में पुरस्कार लिये पाठक.

दरभंगा : इस होली भर लो झोली योजना के तहत पुरस्कार वितरण के तीसरे दिन दर्जनों लोग प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे तथा पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान लोगों के चेहरे खुशी से खिल गये थे. सुबह 11 बजे से ही पाठकों का प्रभात खबर कार्यालय पहुंचना प्रारंभ हो गया था. शाम पांच बजे तक लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:28 AM

दरभंगा : इस होली भर लो झोली योजना के तहत पुरस्कार वितरण के तीसरे दिन दर्जनों लोग प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे तथा पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान लोगों के चेहरे खुशी से खिल गये थे. सुबह 11 बजे से ही पाठकों का प्रभात खबर कार्यालय पहुंचना प्रारंभ हो गया था. शाम पांच बजे तक लोग लगातार आते गये तथा पुरस्कार प्राप्त किये. घनश्यामपुर से पहुंचे दयानंद शर्मा बेडसीट मिलने पर फूले नहीं समा रहे थे. श्री शर्मा ने कहा कि प्रभात खबर ने खबर के साथ-साथ ईनाम भी दिया है.

निरंजन कुमार झा, आलोक रंजन चौधरी, अर्जुन प्रसाद पेाद्दार को कटर वफर, मो नूरूद्दीन, भूपेंद्र दत्ता को ऑलमंड ऑयल प्राप्त हुआ. वहीं विश्वमोहन कुमार, बसंत कुमार, लालमोहन दास को लेमन स्वीजर तथा स्नेहा कुमारी को प्लास्टिक जार ईनाम में मिला. पुरसकार वितरण कार्यक्रम कल भी 11 बजे सुबह से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version