तेजाब से झुलसे पिता-पुत्र भरती

दरभंगा : तेजाब से झुलसे पिता-पुत्र को गुरुवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. पिता का नाम देवलाल दास (55) और पुत्र का नाम भोला कुमार (आठ)बताया गया है. पिता-पुत्र मधुबनी जिला के जयनगर पोआर गांव के डीबी कॉलेज गेट के निवासी बताये गये हैं. पिता का करीब 50 प्रतिशत और पुत्र का दाहिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:29 AM

दरभंगा : तेजाब से झुलसे पिता-पुत्र को गुरुवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. पिता का नाम देवलाल दास (55) और पुत्र का नाम भोला कुमार (आठ)बताया गया है. पिता-पुत्र मधुबनी जिला के जयनगर पोआर गांव के डीबी कॉलेज गेट के निवासी बताये गये हैं. पिता का करीब 50 प्रतिशत और पुत्र का दाहिना हाथ 10 प्रतिशत जला है.

पीड़ित पुत्र ने बताया कि वह पिता के साथ 28 सितंबर की रात बरामदा पर सोया था. रात अंधेरे में किसी ने उन पर तरल पदार्थ उड़ेल दिया. इसके अलावा उसे कुछ जानकारी नहीं है. उधर पिता की हालत गंभीर बतायी गयी है. पीड़ित की पत्नी ने बताया कि पति और पुत्र पर तेजाब डालकर अपराधी भाग गये. उनकी दुश्मनी गांव में कई लोगों से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version