अवकाश के दौरान भी होगी सुनवाई

दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दुर्गापूजा अवकाश के दौरान आपराधिक मामलों में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुणेन्द्र सिंह ने इस संबंध में विभिन्न न्यायालयों में जमानत अर्जी सुनवाई के लिए न्यायिक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. अरुणेन्द्र सिंह चार एवं पांचअक्तूबर को न्यायिक कार्य करेंगे. वे अपने न्यायालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 3:30 AM

दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दुर्गापूजा अवकाश के दौरान आपराधिक मामलों में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुणेन्द्र सिंह ने इस संबंध में विभिन्न न्यायालयों में जमानत अर्जी सुनवाई के लिए न्यायिक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. अरुणेन्द्र सिंह चार एवं पांचअक्तूबर को न्यायिक कार्य करेंगे. वे अपने न्यायालय के अलावा प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चतुर्थ अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश के अदालत में लंबित जमानत अर्जी पर सुनवाई करेंगे.

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव 13 एवं 14 अक्तूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई करेंगे. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मालवीय 07 अक्तूबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई करेंगे. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विद्यासागर पाण्डेय 13, 14 एवं 15 अक्तूबर को जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तीन बिनोद कुमार गुप्ता तीन से सात अक्तूबर तक जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे.
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छह राजेश कुमार द्विवेदी तीन अक्तूबर को जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सात अजय कुमार 14 अक्टृबर को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पांच आशुतोष खेतान 15 अक्तूबर को, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आठ रजनीश रंजन 4 अक्टृबर को एसडीजेएम एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालय का काम करेंगे. दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राकेश कुमार राकेश पांच अक्तूबर को रवि पांडेय, छह एवं सात अक्तूबर को एसडीजेएम एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालय का काम करेंगे. वहीं एसडीजेएम 13 अक्तूबर को सभी दंडाधिकारियों के न्यायालय
का काम देखेंगे.
न्यायिक अधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

Next Article

Exit mobile version