20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमपी व बिहार पुलिस के जवानों को मिले दंगा नियंत्रण के टिप्स

गुस्सा नहीं, ठंडे दिमाग से लें काम विपरीत परिस्थिति में नहीं खोयें धैर्य उपद्रवियों की भीड़ में अकेले न घुसे उपद्रवियों के भागने का रास्ता छोड़ें दरभंगा : लहेरियासराय स्टेडियम में रविवार को बीएमपी एवं बिहार पुलिस के चयनित जवानों को दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने उन्हें कई जानकारियां दी. दंगाइयों […]

गुस्सा नहीं, ठंडे दिमाग से लें काम

विपरीत परिस्थिति में नहीं खोयें धैर्य
उपद्रवियों की भीड़ में अकेले न घुसे
उपद्रवियों के भागने का रास्ता छोड़ें
दरभंगा : लहेरियासराय स्टेडियम में रविवार को बीएमपी एवं बिहार पुलिस के चयनित जवानों को दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने उन्हें कई जानकारियां दी. दंगाइयों से निपटने के तरीके उन्हें सिखाये गये. साथ ही विपरीत स्थिति में भी धैर्य रखने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसपी सत्यवीर सिंह कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि बिना समुचित तैयारी के जवान उपद्रवग्रस्त स्थल पर पहुंच जाते हैं.
हेलमेट, जेकेट तथा प्रोट्रेक्टर आदि नहीं पहनने के कारण उन्हें पत्थर आदि लग जाते हैं. एसएसपी ने कहा कि उपद्रव वाले स्थलों पर जायें गुस्से में नहीं ठंडे दिमाग से काम लें और कार्रवाई करें. एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों के भागने के लिये एक रास्ता जरूर छोड़ दें. उसे चारों तरफ से घेरे नहीं. नहीं भागने की स्थिति में लोगों को गिरफ्तार करें. भीड़ में कभी अकेला मत जायें. समूह में अलग अलग जगहों पर तैनात रहें. अकेले जाने पर ऐसा हो सकता है कि
पब्लिक घेरकर मारपीट करे, ऐसा होने पर पुलिस का प्रभाव खत्म हो जाता है. ऐसी परिस्थिति में एक साथ जाना चाहिये. विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर पहले अश्रु गैस छोड़ें, फिर भी लोग नहीं माने तो कमर से नीचे लाठी चार्ज करें. इसके बाद भी नहीं मानने पर हवा में गोली चलाने के साथ अन्य कार्रवाई करें. पुलिस का उद्देश्य भीड़ को तीतर बितर करना है. नहीं मानने वालों को अंत में गिरफ्तार किया जाये.
टीयर गैस उपलब्धता की जांच करेंगे एसएसपी
बीएमपी के पदाधिकारी ने एसएसपी से शिकायत कि उनके पास टीयर गैस नहीं है. इस पर एसएसपी ने सार्जेंट मेजर से पूछा तो उनका कहना था कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इस पर एसएसपी ने कहा कि सोमवार को वे खुद हरएक चीज़ की उपलब्धता को चेक करेंगे. एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर पुलिस व प्रशासन संकल्पित है. एसएसपी ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की हरकत देखे जाने पर नजदीक के थाना को इसकी जानकारी दें. प्रशिक्षण के दौरान बीएमपी एवं बिहार पुलिस के कई पदाधिकारी एवं सिपाही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें