उपेक्षा मरम्मत पर पीएचइडी का ध्यान नहीं

जलापूर्ति के लिए तोड़ी गयी सड़क. दरभंगा : पीएचइडी विभाग की ओर से जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के लिए करीब सात माह पूर्व भगत सिंह चौक से हनुमान मंदिर होते हुए हसनचक, मुहल्ला मिर्जा खां तालाब में गांधी शिक्षण संस्थान से मजार तक, बंगाली टोला में रोज पब्लिक स्कूल के निकट से राघवेंद्र हॉस्पीटल होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:29 AM

जलापूर्ति के लिए तोड़ी गयी सड़क.

दरभंगा : पीएचइडी विभाग की ओर से जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने के लिए करीब सात माह पूर्व भगत सिंह चौक से हनुमान मंदिर होते हुए हसनचक, मुहल्ला मिर्जा खां तालाब में गांधी शिक्षण संस्थान से मजार तक, बंगाली टोला में रोज पब्लिक स्कूल के निकट से राघवेंद्र हॉस्पीटल होते हुए वीणा पानी क्लब, गुल्लोबाड़ा में सुभाष चौक से नाका नंबर तीन तक सड़क को बीचो-बीच तोड़कर छोड़ दिया गया. टूटी सड़क के कारण आने-जाने वाले लोग लगातार चोटिल हो रहे हें.
साथ ही इस योजना से अबतक लोगों के घर न ही नल पहुंचा और न ही जल. उपर से विभागीय कार्य मुसीबत जरूर बन गया. सड़क तोड़े जाने के बाद पुन: पहले बना देना पीएचइडी के ही जिम्मे थी. सड़क तोड़े जाने के समय निगम की ओर से आपत्ति करने पर विभाग ने फिर से बना देने का आश्वासन दिया था. त्योहारों के मद्देनजर नगर निगम ने पीएचडी को करारनामा वादा की याद दिलाते हुए 28 सितंबर को क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मत करने को लेकर पत्र भेजा था. यह मुद्दा जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में भी कई बार उठ चुका है. क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मति को लेकर भेजे गये पत्र की सूचना जिलाधिकारी को भी निगम दे चुका है.

Next Article

Exit mobile version