लक्ष्मीसागर में दिखेगा बैंकॉक का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर

पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में समिति के सदस्य जुटे तैयारी में आकार लेने लगा बौद्ध मंदिर वेट प्रायोन दरभंगा : अलग तरह की सजावट के लिए मशहूर लक्ष्मीसागर पूजा समिति इस बार भी एक नई झलक श्रद्धालुओं के बीच लेकर आ रहा है. इस वर्ष यहां भक्तों को थाईलैंड के बैंकॉक शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 4:06 AM

पंडाल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

समिति के सदस्य जुटे तैयारी में
आकार लेने लगा बौद्ध मंदिर वेट प्रायोन
दरभंगा : अलग तरह की सजावट के लिए मशहूर लक्ष्मीसागर पूजा समिति इस बार भी एक नई झलक श्रद्धालुओं के बीच लेकर आ रहा है. इस वर्ष यहां भक्तों को थाईलैंड के बैंकॉक शहर में अवस्थित विश्व प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर वेट प्रायोन की झलक मिलेगी. इसको लेकर जोर-शोर से पंडाल निर्माण हो रहा है. बिजली-बत्ती की सजावट भी की जा रही है. इस पंडाल को मंदिर का रूप देने के लिए कोलकाता से अर्जुन दा के नेतृत्व में पूरी टीम कैंप कर रही है. रात-दिन काम चल रहा है.
कटहलबाड़ी रेलवे लाइन के पूरब लक्ष्मीसागर के प्रवेश स्थल पर ही यह मंदिर अवस्थित है. चार दशक पूर्व 1976 में तत्कालीन वार्ड पार्षद तुलाकृष्ण कांत झा ने इस पूजन की नींव डाली थी. उसी समय से यह अपने अलग सजावट व व्यवस्था के लिए चर्चा में आ गया. वर्ष 2003 से 2008 तक लगातार छह सालों तक इस पूजा समिति को पुरस्कार मिलते रहे. वर्ष 2010 में अक्षरधाम मंदिर का प्रतिरूप यहां बनाने को लेकर पुरस्कार से नवाजा गया था.
इस वर्ष बौद्ध मंदिर का प्रतिरूप बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च आने के आसार हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल बताते हैं कि इस वर्ष शांति व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं. साथ ही खासकर महिला भक्तों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की जा रही है.
उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. सचिव प्रमोद ठाकुर, उपसचिव नरेश सम्राट आदि स्वच्छता, प्राथमिक उपचार एवं विपरीत परिस्थिति में अग्निशामक के प्रबंध में जुटे हैं.
समिति के मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सुधाकर ने बताया कि इस बार यहां एलइडी बल्ब का ही प्रयोग किया जा रहा है. बिजली की खपत बचाने के नजरिये से ऐसा करने का निर्णय लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version