दिल्ली से लौट रहे अधेड़ को ट्रेन में नशा खिलाया

दरभंगा : नशाखुरानी गिरोह ने दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे एक 55 वर्षीय अधेड़ को निशाना बना लिया. महज शरीर पर कपड़ा छोड़कर उसके पास कुछ भी शेष नहीं छोड़ा. यह हादसा मुजफ्फरपुर व दरभंगा के बीच हुआ. गुरुवार की सुबह सदर थाना के बसैला मोड़ के पास वह बेहोशी की हालत में मिला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:28 AM

दरभंगा : नशाखुरानी गिरोह ने दिल्ली से कमाकर घर लौट रहे एक 55 वर्षीय अधेड़ को निशाना बना लिया. महज शरीर पर कपड़ा छोड़कर उसके पास कुछ भी शेष नहीं छोड़ा. यह हादसा मुजफ्फरपुर व दरभंगा के बीच हुआ. गुरुवार की सुबह सदर थाना के बसैला मोड़ के पास वह बेहोशी की हालत में मिला.

गश्ती पुलिस ने सुबह करीब आठ बजे फोरलेन के पास से डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया. हालत बिगड़ते देख उसे मेडिसिन आइसीयू में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रहुआ संग्राम मधेपुरा के रहने वाले दिलीप कुमार सिंह पांच महीने बाद कमाकर घर लौट रहे थे. मौके पर पुलिस की सूचना पर पहुंचे भाई रामकुमार सिंह व पत्नी सुधा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. भाई रामकुमार ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के कारण उन्हें दिल्ली कमाने के लिए जाना पड़ा. वहीं से लौट रहे थे.

घर में तीन लड़कियों चंदा, अनोखी व भोली की शादी नहीं हुई है. पत्नी सुधा ने बताया कि मुजफ्फरपुर तक उनसे बात हुई थी. उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. सुबह पुलिस की सूचना पर दोनों यहां पहुंचे. गिरोह ने मोबाइल समेत सभी सामान लूट लिये . तन पर सिर्फ कपड़ा छोड़ दिया है. फिलहाल दिलीप कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. बता दें कि जैसे-जैसे होली का मौसम नजदीक आते जायेगा नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता बढ़ती जायेगी. गत कई बरसों से ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version