महिलाओं की मनपसंद बनी जी जे ज्वेलर्स
शॉपिंग फेस्टिवल . ग्राहक जमकर रहे खरीदारी दरभंगा : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल का नशा अब ग्राहकों पर चढ़ने लगा है. चौथे दिन मंगलवार को दुकानों में ग्राहक जुटने लगे है. फेस्टिवल के कॉ स्पांनसर जी जे ज्वेलर्स त्योहार के मौके पर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है. कम समय में शहर के […]
शॉपिंग फेस्टिवल . ग्राहक जमकर रहे खरीदारी
दरभंगा : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल का नशा अब ग्राहकों पर चढ़ने लगा है. चौथे दिन मंगलवार को दुकानों में ग्राहक जुटने लगे है. फेस्टिवल के कॉ स्पांनसर जी जे ज्वेलर्स त्योहार के मौके पर दुल्हन की तरह सज धज कर तैयार है. कम समय में शहर के लोगो का
विश्वासनीय दुकान में शामिल हो चुके जी जे ज्वेलर्स ने पर्व को खास बनाने के लिए आधुनिक डिजाइन के सभी रेंज का आभूषण लेकर आया है. किसना डायंमड की ज्वेलरी महिलाएं एक नजर में पसंद कर रही है.
जी जे गोल ज्वेलरी, एन्टीक ज्वेलरी, चेन, पेंगल एवं नकलेस महिलाओं के बीच खासा चर्चा है. दुकान के संचालक आकाश आनंद कहते है कि इस बार त्योहार को सेलिब्रेटी करने के लिए ग्राहक को खास उपहार भी दिया जा रहा है.हे है. कैश उिस्काउंट एवं लक्की ड्रा के साथ साथ लॉयलिटी कार्ड ऑफर भी शुरू है. प्रत्येक खरीदारी पर सुनिश्चित ईनाम भी है. खरीदार आभूषण खरीदने के बाद प्रभात खबर के शांपिग फेस्टिवल के लक्की ड्रा में शामिल होने के लिए एसएमएस व व्हटसअप भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार आप एसएमएस के साथ-साथ स्मार्ट फोन से व्हाटएप भी कर सकते हैं.
प्रभात खबर के इन आउटलेट्स में करें खरीदारी, जीते ढ़ेर सारी उपहार
साड़ी, सूट, समीज-सलवार एवं बच्चों के कपड़ों की खरीदारी के लिए यहां पहुंचे: श्री मान् श्री मती (लोहिया रोड, लहेरियासराय), अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा, लालबाग),वाटिका मेगा मार्ट सेठानी द फैंशन मार्ट (सेठानी स्ट्रीट, टावर चौक), वाटिका साड़ीज (गणपति प्लाजा, लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल के निकट), पोद्दार सिंथेटिक्स(बड़ा बाजार) पूनम वस्त्रालय (टावर चौक)
आधुनिक एवं ब्राडेंड आभूषण की खरीदारी के लिए: जीजे ज्वेलर्स (राजकुमार गंज मिर्जापुर), जय अलंकार ज्वेलर्स , अलंकार ज्वेलर्स एंड सन्स, रूपश्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स एवं अलंकार ज्वेलर्स ( सभी बाकरगंज, लहेरियासराय) में आभूषण की खरीदारी की जा सकती है.
थ्री व्हीलर की खरीदारी के लिए: अपूर्वा ट्रेडर्स में बजाज आरइ के मॉडल उपलब्ध है.
जूते-चप्पल के लिए: खादिमस दरभंगा में सभी तरह के रेंज उपलब्ध है.
फर्निचर के सामान के लिए : ड्रीम होम (जीएम रोड, दरभंगा) में गोदरेज के सभी तरह के रेंज उपलब्ध है.
दोपहिया वाहनों की खरीदारी के लिए: विक्की टीवीएस में पहुंचकर सभी तरह के मॉडल को आप पसंद कर सकते हैं.
सजने-संवरने के लिए: लक्मे सैलून (मिर्जापुर) एवं जावेद हबीब सैलून, (इस्माइलगंज लहेरियासराय) का फायदा उठा सकते है.
टीवी, फ्रिज, वाॅशिंग मशीन व सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के लिए : पुष्पांजलि (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (सैमसंग प्लाजा) (जीएन गंज, लहेरियासराय) जय इलेक्ट्रॉनिक्स ( सिनेमा रोड सुपौल बाजार), में आप पहुंचकर अपने मनपसंद सामान खरीद सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तिरपाल व ईंट भट्ठा सामग्री की खरीदारी के लिए : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार) आपकी पहली पसंद बन सकती है.
कृषि उपकरणों के लिए: गोविंद एग्रो हाउस (इंदिरा गांधी चौक मिर्जापुर) में सभी उपकरण मौजूद है.
शुद्ध मिठाई व नमकीन के लिए: टेस्टी स्वीट्स (राजकुमारगंज) का लाभ उठाया जा सकता है.
भोजन व नास्ते के लिए: रोटी-सोटी (अशोका कम्पलेक्स राजकुमार गंज ) में पहुंचकर खाना खाकर उपहार जीत सकते है.