बैठक में एसडीओ मो. शफीक, एसडीपीओ सुरेश एवं शांति समिति के सदस्यगण
बिरौल : थाना परिसर में एसडीओ मो. शफीक और एसडीपीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पुजा और मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें निर्धारित रूटों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया़ सदस्य अबुल हयात ने मोहर्रम कमिटी से आग्रह किया […]
बिरौल : थाना परिसर में एसडीओ मो. शफीक और एसडीपीओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पुजा और मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें निर्धारित रूटों से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्देश दिया गया़ सदस्य अबुल हयात ने मोहर्रम कमिटी से आग्रह किया कि मास्टर चौक, सब्जी मंडी, थाना चौक पर मोहर्रम में रात्री में खेले जाने वाले नुमाईश से लाठी डंडा खेल को अलग रखा जाए ताकि पुजा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो. इसका सर्मथन सदस्य नईम अख्तर ने किया़ मोहर्रम कमिटी ने इसे मान लिया.
सुपौल बाजार के सभी दुर्गा पूजा समिति को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया. प्रशासन की ओर से बाजार में कैमरा लगाये जाने की बात कही गयी. मोहर्रम कमिटी को भोलंटियर तैयार करने को कहा गया. मौके पर शिबू झा, सनोज नायक, विनोद चौधरी, नईम अख्तर, राजु अग्रवाल, बिनोद वम्पर, मुखिया शत्रुघ्न सहनी, कमरे आलम, रामनाथ झा, उदय चंद्र आचार्य, प्रदीप प्रधान, जनक प्रधान, रामविलास भारती थानाध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे़