बेंता में प्रतिमा का दर्शन करने सुबह से पहुंचे लोग

बेंता चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा. दरभंगा : बेंता चौक पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा काफी भव्य है. कलाकार राजू पंडित ने इसे मनोयोग से बनाया. मां का दर्शन करने पहुंचने वाले लोग मूर्ति की भव्यता के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. बेंता में 48 वर्ष से प्रतिमा स्थापित कर पूजन कार्यक्रम होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 5:01 AM

बेंता चौक पर स्थापित मां की प्रतिमा.

दरभंगा : बेंता चौक पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा काफी भव्य है. कलाकार राजू पंडित ने इसे मनोयोग से बनाया. मां का दर्शन करने पहुंचने वाले लोग मूर्ति की भव्यता के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. बेंता में 48 वर्ष से प्रतिमा स्थापित कर पूजन कार्यक्रम होता आ रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष जगदीश साह तथा सचिव विनोद कपड़ी ने बताया कि यहां आने वाले लोगों की सुविधा का समिति हर ख्याल रख रही है. आज सुबह पट खुलते ही लोगों का प्रतिमा दर्शन के लिए आना प्रारंभ हो गया था.
डीएमसीएच के करीब होने के कारण मरीजों के परिजन भावुक होकर प्रतिमा दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. दोपहर बाद आयोजन स्थल के निकट डांडिया का भी आयोजन किया गया. इसे लेकर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटी. शाम के समय आरती के लिए महिला तथा बच्चे काफी संख्या में नजर आये.

Next Article

Exit mobile version