भगत सिंह चौक पर मां के दर्शन को उमड़ी भीड़
नवचेतना पूजा समिति भगत सिंह चौक की प्रतिमा. दरभंगा : नवचेतना पूजा समिति भगत सिंह चौक की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दरभंगा टावर चौक के नजदीक होने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोग प्रतिमा दर्शन करने के लिए दिनभर आते रहे. शाम […]
नवचेतना पूजा समिति भगत सिंह चौक की प्रतिमा.
दरभंगा : नवचेतना पूजा समिति भगत सिंह चौक की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दरभंगा टावर चौक के नजदीक होने के कारण बाजार में खरीदारी करने आये लोग प्रतिमा दर्शन करने के लिए दिनभर आते रहे. शाम के समय हल्की बूंदा-बांदी के कारण मौसम खुशनुमा हो गया था.
वैसे मौसम का असर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी पड़ा. बाजार में लोगों की संख्या कम नजर आयी. जो नजर आ रहे थे, उनका कदम पूजा पंडालों की ओर था. भगत सिंह चौक पर शाम के समय महिला तथा बच्चों की लाइन लगी थी. दर्शन करने के लिए सभी आकुल थे. इससे पूर्व दोपहर में महिलाओं ने मां का खोईंछा भरा. देर शाम तक दर्शन करनेवालों की भीड़ लगी रही.
स्टेशन महावीर मंदिर के पास है इको फ्रेंडली पंडाल