सिंह पर एक कमल राजित ताहि ऊपर भगवती
नवरात्र की धूम. खुला मां का पट, माता के जयकारे से गूंजे मंदिर व पूजा-पंडाल, दर्शन को उमड़े लोग नवरात्र की पूजा अपने चरम पर है. देवी के पवित्र मंत्रों से चारों िदशाएं गुंजायमान हैं. शनिवार को पट खुलते हुए मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा को लोग मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ पड़े. जहां […]
नवरात्र की धूम. खुला मां का पट, माता के जयकारे से गूंजे मंदिर व पूजा-पंडाल, दर्शन को उमड़े लोग
नवरात्र की पूजा अपने चरम पर है. देवी के पवित्र मंत्रों से चारों िदशाएं गुंजायमान हैं. शनिवार को पट खुलते हुए मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा को लोग मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ पड़े. जहां महिलाओें में खोंइछा भरने की होड़ रही वहीं श्रद्धालु मां की आराधना में लीन िदखे. शहर मेें जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये हैं जिसमें स्थापित भव्य प्रतिमाएं बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं.
नवरात्र की पूजा अपने चरम पर है. देवी के पवित्र मंत्रों से चारों िदशाएं गुंजायमान हैं. शनिवार को पट खुलते हुए मां के कालरात्रि स्वरूप की पूजा को लोग मंदिरों व पूजा-पंडालों में उमड़ पड़े. जहां महिलाओें में खोंइछा भरने की होड़ रही वहीं श्रद्धालु मां की आराधना में लीन िदखे. शहर मेें जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये हैं जिसमें स्थापित भव्य प्रतिमाएं बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहीं हैं.
दुर्गा मां के साथ काली का दर्शन
दरभंगा : सैदनगर काली मंदिर परिसर में स्थापित मां की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए लोगों में साल भर उत्सुकता रहती है. इस परिसर की महिमा इलाके में ख्यात है. यहां आनेवाले भक्त दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के साथ मां काली का भी आशीष लेना नहीं भूलते. शनिवार की सुबह पट खुलते ही लोगों के आने का क्रम शुरू हो गया. महिला, बच्चे, पुरूष, जवान, बुजुर्ग सभी लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से मां का दर्शन किया. लोगों ने मन्नतें पूरा होने पर चढ़ावा भी चढ़ाया. बगल में बलिप्रदान भी की गयी. शाम तक अच्छी-खासी भीड़ जुट गयी थी.