मधुबनी : बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी एक बस लखनौर थाने के बलभद्रपुर गांव में सड़क किनारे तालाब में चली गयी. पोखरे में बस का पिछला हिस्सा जा धंसा. बस एक पोल के कारण अटक गयी. जैसे ही बस तालाब की ओर जाने लगी, बस में सवार लोगों की चीखें निकल गयीं. सभी यात्री बस से बाहर निकल गये. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक यात्री बस दरभंगा से मधेपुर की ओर जा रही थी. मधेपुर से दरभंगा जा रही जय भोले नाथ बस को साइड देने के दौरान सड़क के किनारे तालाब में पिछला चक्का चला गया.