कमेटी व जनप्रतिनिधियों ने संभाल रखी थी कमान

दरभंगा : मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी एंव विभिन्न जनप्रतिनिधियों नाका पांच व मिलान चौक पर कमान संभाल रखा था. कमेटी के अध्यक्ष डब्बू खां सचिव जियाउर रहमान दुलारे, रुस्तम कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, पुट्टू खां, संरक्षक सरफे आलम तमन्ना के अलावा ओम प्रकाश खेड़िया, कार्तिकेय कुमार एवं नवीन सिंहा मंच संचालन कर रहे थे. नाका नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 3:51 AM

दरभंगा : मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी एंव विभिन्न जनप्रतिनिधियों नाका पांच व मिलान चौक पर कमान संभाल रखा था. कमेटी के अध्यक्ष डब्बू खां सचिव जियाउर रहमान दुलारे, रुस्तम कुरैशी, जहांगीर कुरैशी, पुट्टू खां, संरक्षक सरफे आलम तमन्ना के अलावा ओम प्रकाश खेड़िया, कार्तिकेय कुमार एवं नवीन सिंहा मंच संचालन कर रहे थे. नाका नंबर पांच पर डीएम एवं एसएसप तथा मिलान चौक पर डीएसपी दलबल के साथ मिलान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में देर रात तक तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version