डीएमसीएच में चल रहा 10 का इलाज
दरभंगा : करी में हुई बस दुर्घटना में घायल एक बच्चा सहित 10 लोगों को गुरुवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया. चार माह के एक अज्ञात बच्चे की मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल अज्ञात बच्चा को सकरी के यादव टोल निवासी राजू यादव अपने गोद में लेकर डीएमसीएच में बच्चे […]
दरभंगा : करी में हुई बस दुर्घटना में घायल एक बच्चा सहित 10 लोगों को गुरुवार को डीएमसीएच में भरती कराया गया. चार माह के एक अज्ञात बच्चे की मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घायल अज्ञात बच्चा को सकरी के यादव टोल निवासी राजू यादव अपने गोद में लेकर डीएमसीएच में बच्चे का इलाज करा रहे हैं. घायलों में बासोपट्टी गांव निवासी कमली देवी और उसकी पुत्री रीना कुमारी, बाबूबरही के खोजपुर गांव निवासी सुषमा मिश्र और उसकी पुत्री शिप्रा कुमारी, बालीगंज गांव निवासी श्याम ठाकुर सभी मधुबनी, दरभंगा कादिराबाद मोहल्ला निवासी श्याम ठाकुर, लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी शिवशंकर मिश्र और विक्की कुमार सिंह शामिल हैं. अन्य दो घायलों को मरहमपट्टी करके छुट्टी दे दी गयी.