पंडौल में बस पलटने से मां की मौत, बेटा गंभीर

पंडौल : रभंगा से बाबूबरही जा रही यात्रियों से भरी बस सकरी थाना क्षेत्र के यादव टोला के पास गुरुवार को पलट गयी. घटना में बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, उसके पुत्र की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:58 AM

पंडौल : रभंगा से बाबूबरही जा रही यात्रियों से भरी बस सकरी थाना क्षेत्र के यादव टोला के पास गुरुवार को पलट गयी. घटना में बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, उसके पुत्र की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. उन्हें स्थानीय पीएचसी, सदर अस्पताल व आसपास के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. इनमें पांच की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

यात्रियों ने बताया कि चालक दरभंगा से ही तेज गति में बस चला रहा था. कई बार यात्रियों ने बस चालक को बस की गति
पंडौल में बस
कम करने को कहा था, लेकिन वह बस की गति कम करने के बजाय तेज गति से ही चला रहा था. बस जैसे ही सकरी से मधुबनी की ओर बढ़ी, अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी. बस की गति इतनी तेज थी कि पलटने के बाद काफी दूर तक घिसटती गयी. इस दौरान एक महिला का सिर दो सीट के बीच में दब जाने से उसकी तत्काल मौत हो गयी. जबकि, उसकी गोद में बैठा आठ माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बस के बीच सड़क पर ही पलट जाने के कारण सकरी-मधुबनी मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गयी.
इधर, घटना की सूचना पर विधायक समीर कुमार महासेठ, एसडीओ शाहिद परवेज, बीडीओ विभु विवेक व सकरी थाना प्रभारी सत्येंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. एसडीओ शाहिद परवेज ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुअवाजा दिये जाने की घोषणा की.
एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
सकरी के यादव टोली के पास हादसा
दरभंगा से बाबूबरही जा रही थी बस
तेज रफ्तार के कारण बीच सड़क पर पलटी बस, पांच डीएमसीएच रफर
मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख रुपये का मुआवजा

Next Article

Exit mobile version