मनीगाछी (दरभंगा) : खंड परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय से बुधवार की रात चोरों ने तीन कंप्यूटर की चोरी कर ली. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जाती है. गुरुवार को कर्मी पंकज कुमार जब कार्यालय पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी सीओ भास्कर कुमार मंडल को दी.
सीओ ने बताया कि खिड़की की जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि चोर तीन मॉनीटर, तीन यूपीएस, तीन की-बोर्ड, तीन माउस, एक प्रिंटर व दो वेब कैमरा चोरी कर ले गये हैं. खिड़की की रॉड पहले से टूटी थी. खिड़की के पल्ला को रस्सी से बांध कर बंद किया जाता था. कार्यालय के बगल में सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. इतना सब होने के बावजूद चोर आराम से चोरी कर निकल गये.
बता दें कि दो वर्ष पूर्व थाना मुख्यालय के ठीक सामने स्थित पोस्ट ऑफिस से लगभग पांच लाख रुपये सेफ उखाड़ कर चोरी कर लिये गये थे. इसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. थानाध्यक्ष
मनीगाछी सीओ ऑफिस…
संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम का अवकाश होने के कारण घटना कब हुई, इसका सही पता नहीं चल रहा है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.
कार्यालय से एक लाख का सामान ले गये चोर
खिड़की की जाली तोड़ कर
दिया घटना को अंजाम
कर्मी के कार्यालय पहुंचने पर
हुआ चोरी का खुलासा