पर्व के बाद सफाई व्यवस्था चौपट

दरभंगा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व समाप्त होते ही निगम के सफाई कर्मी सुस्त पड़ गये हैं. सुस्ती का आलम यह है कि पर्व के बीते दो दिन ही हुआ है और मुख्य चौक-चौराहे से लेकर मोहल्ले में कचरों का ढेर देखने को मिल रहा है. पर्व को लेकर निगम ने दो पाली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 7:28 AM
दरभंगा : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर्व समाप्त होते ही निगम के सफाई कर्मी सुस्त पड़ गये हैं. सुस्ती का आलम यह है कि पर्व के बीते दो दिन ही हुआ है और मुख्य चौक-चौराहे से लेकर मोहल्ले में कचरों का ढेर देखने को मिल रहा है.
पर्व को लेकर निगम ने दो पाली में कचरा उठाव एवं साफ-सफाई कराया था. पर्व तक इसका असर जरूर देखने को मिला. लेकिन त्योहार समाप्त होते ही विभिन्न स्थानों पर कचरे का ढेर लग गया. कचरा उठाव को लेकर निगम कर्मी सुस्त पड़ गये हैं.निगम के अधिकारियों ने भी इस ओर से अपना ध्यान खींच लिया. कई त्योहारों का आना अभी बांकी है. खास तौर पर दीपावली. अधिकांश लोग अपने घरों एवं दुकानों की साफ-सफाई में लग गये हैं. इससे कई स्थानों पर कचरे का ढेर लगा है. राजगीर एवं मोहल्लेवासियों को दुर्गंध के बीच से होकर गुजरना पड़ता है.
साफ-सफाई पर ध्यान दें निगम
कहटलबाड़ी मोहल्ला के मनोज कुमार का कहना है कि दुर्गा पूजा के बाद कचरा उठाव में सफाई कर्मियों की दिलचस्पी घट गयी है.
निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए. लालबाग की रागिनी देवी कहती हैं कि दुर्गा पूजा के बाद कर्मचारी कभी-कभार ही आ रहे हैं. इस कारण कचरा पड़ा रहता है. राजकुमारगंज के रघुनंदन मिश्र का कहना है कि पर्व के दौरान काफी बेहतर सेवा मिल रही थी. पर्व के बाद सेवा का स्तर निश्चित रूप से गिरा है.

Next Article

Exit mobile version