कमाल अख्तर बने बिरौल के पुलिस इंस्पेक्टर

दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कमाल अख्तर को पुलिस केंद्र दरभंगा से स्थानांतरित कर बिरौल का पुलिस निरीक्षक बनाया है. बिरौल के पुलिस निरीक्षक गोपाल मंडल को रेल प्रक्षेत्र के लिए विरमित कर दिया गया है. श्री सिंह ने जिले में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार की देर रात छह थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:45 AM

दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कमाल अख्तर को पुलिस केंद्र दरभंगा से स्थानांतरित कर बिरौल का पुलिस निरीक्षक बनाया है. बिरौल के पुलिस निरीक्षक गोपाल मंडल को रेल प्रक्षेत्र के लिए विरमित कर दिया गया है. श्री सिंह ने जिले में पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार की देर रात छह थानाध्यक्ष तथा चार ओपी अध्यक्षों की अदला-बदली की है. जारी सूची के अनुसार हरेंद्र कुमार को केवटी से बहेड़ी, सीताराम प्रसाद को बहेड़ी से केवटी, कौशल कुमार को हायाघाट से मनीगाछी का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

सुरेंद्र पासवान को बेंता ओपी से हायाघाट थानाध्यक्ष, रूपक कुमार अम्बुज को विशनपुर थानाध्यक्ष से बेंता ओपी अध्यक्ष, अंजेश कुमार को बड़गांव ओपी अध्यक्ष से विशनपुर थानाध्यक्ष, मो खुसबुद्दीन को भालपट्टी से फेकला ओपी अध्यक्ष, कृष्ण चंद्र भारती को फेकला से भालपट्टी ओपी अध्यक्ष बनाया गया . लहेरियासराय के अवर निरीक्षक महेश पूर्वे को बड़गांव ओपी अध्यक्ष तथा नगर थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार को रैयाम थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version